

कसया पुलिस ने वाहन चोर की गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 2 को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चोरी की गई 8 बाइकें भी बरामद की है।
कुशीनगर: कसया पुलिसको एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने वाहन चोर के गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही पुलिस ने चोरी की 8 मोटरसाइकिल सहित डेढ़ किलो गांजा बरामद किया है।
उक्त कामयाबी कसया पुलिस को मिली। पकड़े गये अभियुक्त पुलिस के रिकार्ड में शातिर वाहन चोर है जिनके खिलाफ कई अभियोग पंजीकृत है। पकड़े गये आरोपी गुड्डू यादव है जो पिपरझाम थाना कसया का रहने वाला है साथ ही एक अन्य आरोपी धनंजय यादव, बरवा सेमरा, थाना तरकुलवा, जिला देवरिया का निवासी है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वो पकड़े गये वो चोरी के वाहन को नेपाल और बिहार में बेचता था।
No related posts found.