कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 19 जुलाई से शुरू होगी उड़ान

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने की कवायद शुरू हो गई है। यहां से लखनऊ-आगरा-लखनऊ, सहारनपुर-लखनऊ-हिंडन-फैजाबाद, हिंडन-लखनऊ-गया के लिए होंगी।

Updated : 5 May 2019, 7:18 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: कुशीनगर अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट से घरेलू उड़ाने आगामी 19 जुलाई से शुरू हो जाएगी। लखनऊ और गया के लिए पहली उड़ान होगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसका रूट चार्ट भी जारी कर दिया है। 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से मुंबई के लिए 11 मई को स्‍पाइस जेट का विमान भरेगा दूसरी उड़ान

यहां से लखनऊ-आगरा-लखनऊ, सहारनपुर-लखनऊ-हिंडन-फैजाबाद, हिंडन-लखनऊ-गया के लिए होंगी। कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को बीते दिनों हैंडओवर हो गया है। जल्‍द ही अन्‍य बाकी कार्यों को भी जल्‍द ही पूरा कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से हैदराबाद व कोलकाता की विमान सेवा आज से शुरू.. ये है शेड्यूल

वहीं कुशीनगर के डीएम को एयरपोर्ट गोरखपुर के डायरेक्‍टर ने पत्र भेजकर स्‍थानीय लोगों को इस संबंध में सचेत किया है। एयरपोर्ट के चार किलोमीटर की परिधि में कोई भवन संबंधी निर्माण कार्य कराने से पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से एनओसी जरूर हासिल कर लें।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर एयरपोर्ट से मुंबई के लिए फ्लाइट के टिकटों की बुकिंग शुरू, जाने क्या है शुरुआती किराया

Published : 
  • 5 May 2019, 7:18 PM IST

Related News

No related posts found.