Site icon Hindi Dynamite News

कुशीनगर: पुरानी रंजिश के चलते की मारपीट, परिवार के चार लोग घायल

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने परिवार के चार लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कुशीनगर: पुरानी रंजिश के चलते की मारपीट, परिवार के चार लोग घायल

पडरौना (कुशीनगर): जिले के रविंद्रनगर थाना क्षेत्र के डुम्मरभार गांव के हरैया टोला की निवासी अंजू देवी नाम की महिला ने शुक्रवार को एसपी को प्रार्थना पत्र सौंपा।

यह भी पढ़ें: लाठी डंडा से मारकर की गयी हत्या के मामले में कोर्ट ने सुनायी सख्त सजा 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर उनके कुछ पड़ोसियों ने उन्हें, उनकी पुत्री अर्चना, पुत्र सुंदरम और सास को 19 मार्च को लाठी-डंडे से पीटा, जिससे वे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। इन सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के बाद घटना की शिकायत थाने में की, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। 

उन्होंने एसपी से इस घटना की निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
 

Exit mobile version