कुशीनगर: दूसरे समुदाय से तंग हिंदू परिवार ने घर पर चस्पा किया पलायन का पोस्टर, मचा हड़कंप

दूसरे समुदाय के अत्याचारों से तंग आकर एक हिंदू परिवार ने घर पर पलायन का पोस्टर चस्पा कर दिया। यह घटना कुशीनगर जिले के दुदही थाना क्षेत्र के विशुनपुरा के बांसगांव खास में हुई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 November 2024, 2:53 PM IST
google-preferred

कुशीनगर: जनपद के विशुनपुरा (Vishnupura) के बांसगांव (Bansgaon) खास में दूसरे समुदाय की प्रताड़ना से तंग आकर हिंदू परिवार (Hindu Family) ने मकान बेचकर पलायन करने का पोस्टर (Poster) घर पर चस्पा किया तो सनसनी फैल गई। तनाव की स्थिति देख पुलिस तत्काल हरकत में आ गई और देर शाम दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का दावा भी किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गांव के सच्चिदानंद पांडेय के दरवाजे से होकर ग्राम पंचायत द्वारा नाली का निर्माण कराया जा रहा। दस दिन पूर्व प्रधान प्रतिनिधि जैनुद्दीन अंसारी नाली का पानी गिराने के लिए उनकी काश्तकारी भूमि को चिह्नित किए हैं। जानकारी होने पर ब्राह्मण परिवार के लोग इसका विरोध किए तो प्रधान प्रतिनिधि की ओर से धमकी दी गई।

इसकी शिकायत थाने व तहसील के अधिकारियों से भी की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। हार थक कर अपनी भूमि बचाने के लिए काश्तकारी भूमि पर झोपड़ी डाल रहे थे तो प्रधान प्रतिनिधि ने 112 नंबर पर सूचना देकर पुलिस बुल ली।

पीआरवी टीम ने विवाद की आशंका होने की बात कहकर उल्टे ब्राह्मण परिवार को ही झोपड़ी डालने से मना कर दिया। इधर मुस्लिम पक्ष से भी धमकी मिलने लगी तो तंग आकर पीड़ित परिवार घर पर पलायन करने का पोस्टर चस्पा कर दिया।

Published : 
  • 3 November 2024, 2:53 PM IST