कुशीनगर: रमजान और होली में खलल डालने की कोशिशें पड़ेंगी भारी, पुलिस-प्रशासन ने की ये खास अपील

कुशीनगर जनपद में रमजान और होली में खलल डालने वालों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन ने खास अभियान शुरू कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 March 2024, 6:09 PM IST
google-preferred

कुशीनगर: रमजान, होलिका दहन, होली और ईद उल फितर को ध्यान में रखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में है। अपरजिलाधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवार शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने पर जोर दिया गया। इस बैठक में अफसरों ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्र ने त्योहारों के दृष्टिगत जन सामान्य से त्योहारों के मद्देनजर शांति बनाये रखने की अपील की। उन्होंने त्योहारों में आने वाली समस्या, विवादित स्थानों तथा संवेदनशील स्थानों पर उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली और संवेदनशील स्थलों पर उत्पन्न समस्या को निस्तारित करने के लिये संबंधित उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया। 

उन्होंने कहा कि जनपद में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता भी प्रभावित हो गई है। सभी संभ्रांत लोग इसका भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था व सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Published : 
  • 19 March 2024, 6:09 PM IST

Related News

No related posts found.