जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 2 आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद

डीएन संवाददाता

जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में आज सुबह सेना ने अपने एक शिविर पर हुए फिदायीन हमले को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया।

जम्मू कश्मीर सेना हमले को नाकाम करते हुए
जम्मू कश्मीर सेना हमले को नाकाम करते हुए


श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार सुबह एक सैन्य शिविर पर आत्मघाती हमला हुआ। जम्मू कश्मीर में कुपवाड़ा के पंजगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकवादियों ने सुबह चार बजे सेना के कैंप पर हमला किया है। हमले में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है। जबकि सेना की तरफ से भी कुछ कैजुअल्टी हुई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से इसमें सेना के तीन से चार जवानों के शहीद होने की खबर आ रही है। आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है।

सेना के कैंप में दो आतंकवादी छिपे हुए हैं। ये लगातार गोलीबारी कर रहे हैं। मुठभेड़ में सेना के तीन जवानों के घायल होने की भी खबर आ रही है। जबकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सेना के जवानों के शहीद होने की खबर भी आ रही है। आतंकवादियों के आत्मघाती हमले में सेना के तीन जवान, एक अफसर और एक जेसीओ शहीद हुए हैं।










संबंधित समाचार