

आगामी फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ की भूमिका की तैयारी कर रहीं अभिनेत्री कृति सैनन ने बताया कि उन्हें फिल्म की पटकथा पढ़ने में मजा आया।
पणजी: आगामी फिल्म 'बरेली की बर्फी' की भूमिका की तैयारी कर रहीं अभिनेत्री कृति सैनन ने बताया कि उन्हें फिल्म की पटकथा पढ़ने में मजा आया। कृति ने कहा, "यह अलग तरह की कहानी है और नीतेश तिवारी ने पटकथा लिखी है, जबकि उनकी पत्नी अश्विनी अय्यर तिवारी इसका निर्देशन कर रही हैं। वह अद्भुत निर्देशक हैं और नीतेश ने इसे अच्छी तरह लिखा है। मुझे फिल्म की पटकथा पढ़ने में आनंद आया।"
यह भी पढ़ें: पढ़िए अभिनेत्री कृति सेनन ने क्या खुलासा किया
हाल ही में संपन्न इंडिया बीच फैशन वीक 2017 में डिजाइनर जोड़ी सुकृति और आकृति के लिए रैंप पर चलीं कृति ने कहा, "पटकथा मजेदार है। यह अलग तरह का विषय है। यकीनन लोगों को पसंद आएगी।"
'बरेली की बर्फी' 21 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म में कृति के अलावा, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव भी हैं। (आईएएनएस)
No related posts found.