Kozhikode: करुवन्नूर बैंक घोटाला: माकपा नेता ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता पी के बीजू ने करुवन्नूर बैंक घोटाला मामले में कांग्रेस नेता अनिल अक्कारा के आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

माकपा नेता पी के बीजू
माकपा नेता पी के बीजू


कोझिकोड: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता पी के बीजू ने  करुवन्नूर बैंक घोटाला मामले में कांग्रेस नेता अनिल अक्कारा के आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीजू ने आज यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘वह(कांग्रेस) मेरी छवि खराब करने के लिए व्यक्तिगत आरोप लगा रहे हैं। एक सांसद के रूप में मैं किराए के मकान में रहता था और सभी लेनदेन बैंक खातों के माध्यम से किए गए थे।’’

माकपा नेता ने सभी आरोपों से इनकार किया और दावा किया कि पार्टी ने घोटाले की जांच के लिए कोई आयोग नियुक्त नहीं किया है।

वडक्कनचेरी के पूर्व विधायक अक्कारा ने शनिवार को आरोप लगाया था प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 150 करोड़ रुपये के करुवन्नूर सहकारी बैंक घोटाले की जांच से जुड़ी अपनी रिपोर्ट में जिस पूर्व सांसद का उल्लेख किया था, वह पीके बीजू हैं।










संबंधित समाचार