कोविंद,वेंकैया राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना पर करेंगे चर्चा

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू शुक्रवार को सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों, उप राज्यपालों तथा प्रशासकों के साथ वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये कोरोना वायरस (कोविड 19) के नियंत्रण और प्रबंधन से जुड़े विषयों पर चर्चा करेंगे।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद


नयी दिल्ली: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू शुक्रवार को सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों, उप राज्यपालों तथा प्रशासकों के साथ वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये कोरोना वायरस (कोविड 19) के नियंत्रण और प्रबंधन से जुड़े विषयों पर चर्चा करेंगे।
 
राष्ट्रपति के ट्विटर पर गुरुवार को इसकी जानकारी दी गई है।

 

कोविंद और नायडू ने पिछले सप्ताह भी कोरोना को लेकर इस प्रकार की समीक्षा की थी। कोरोना के कारण पूरे देश में 14 अप्रैल तक लाॅकडाउन है। (वार्ता)









संबंधित समाचार