महराजगंज: कमीशन की मांग को लेकर कोटेदारों ने की बैठक, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

अपनी समस्याओं को लेकर मंगलवार को कोटेदारों ने महराजगंज जिला मुख्यालय पर बैठक की। इसके निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी खबर

Updated : 7 February 2023, 6:20 PM IST
google-preferred

महराजगंजः अपनी समस्याओं को लेकर मंगलवार को कोटेदारों ने जिला मुख्यालय पर बैठक की। इस दौरान कोटेदारों ने 30 हजार रूपये प्रति माह वेतन मिले अथवा प्रति कुंतल 300 रूपये कमीशन। इस मांगों को लेकर कोटेदारों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

कोटेदारों ने कहा कि राशन दुकानों पर पहुंचने के बाद वितरण की तिथि घोषित किए जाने, बाल एमडीएम का चीनी का उठान सिंगल सटेज से ही पहुंचाने व एमडीएम का भाड़ा व लाभांश दिए जाने की मांग की। कोटेदारों ने कहा कि ईपास मशीन से वितरण के बाद स्टाक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर का सत्यापन न किए जाने, शिकायतकर्ता की घटतौली किए जाने की केवल शिकायत के आधार पर दुकान को निलंबित न किए जाने और इसकी पूरी जांच के बाद ही कार्रवाई किए जाने की मांग की।

कोटेदारों ने कहा कि मांग पूरी न होने पर कोटेदारों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसमें इस पर शासन प्रशासन को गंभीरता से विचार करना चाहिए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पौहारी शरण, संतराम, रमेश चंद, रामप्रित शर्मा, विनोद कुमार, उदित नारायण सहित तमाम कोटेदार मौजूद रहे।

Published : 
  • 7 February 2023, 6:20 PM IST

Related News

No related posts found.