फतेहपुर: कोटेदार संघ ने कलेक्ट्रेट पर किया जोरदार प्रदर्शन, जानिये क्या है मामला

फतेहपुर जिले में कोटेदार संघ ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया और कई मांगों को लेकर चेतावनी दी। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये आखिर क्या है मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 October 2024, 6:23 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले में कोटेदार संघ ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए उप जिलाधिकारी के माध्यम से गुरूवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। कोटेदार संघ के जिला अध्यक्ष निर्मोही उमेश त्रिवेदी ने बताया कि राशन एवं चीनी का लाभांश बढ़ाया जाए व कोटेदारों को उचित मानदेय दिया जाए। इसी मांग को लेकर उन्होंने ज्ञापन सौंपा है

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उमेश त्रिवेदी ने कहा कि कोरोना काल में भी कोटेदारों ने प्रधानमंत्री अन्न योजना व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निशुल्क राशन का वितरण किया। कोटेदारों ने अपनी जान की परवाह किए बिना सरकार के दिशा निर्देशों का पालन किया है। उसके बावजूद भी उनकी मांगे नहीं मानी जा रही है। 

अन्य राज्यों में अधिक लाभांश

कोटेदारों का कहना है कि अन्य प्रदेशों के अनुसार ही उत्तर प्रदेश के कोटेदारों को भी अधिक लाभांश व मानदेय दिया जाए, ताकि महंगाई को देखते हुए कोटेदारों का भरण पोषण सुचारू रूप से हो सके।

घेराव की चेतावनी

वही मांगे पूरी न होने पर उन्होंने 4 दिसंबर 2024 को जवाहर भवन लखनऊ का घेराव करने की भी चेतावनी दी है।

No related posts found.