कोलकाता : पानी की बोतल खरीदने को लेकर दुकानदार से हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत

कोलकाता के गिरीश पार्क इलाके में पानी की बोतल खरीदने को लेकर एक दुकानदार के साथ कथित तौर पर हुए झगड़े के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 October 2023, 11:49 AM IST
google-preferred

कोलकाता: कोलकाता के गिरीश पार्क इलाके में पानी की बोतल खरीदने को लेकर एक दुकानदार के साथ कथित तौर पर हुए झगड़े के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम की है, जब दो भाई चाय की एक दुकान पर गए थे, तभी बोतलबंद पानी खरीदने को लेकर बहस हो गई और दोनों ने दुकानदार पर हमला कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘दोनों भाइयों ने दुकानदार को कथित तौर पर लोहे की रॉड से पीटा। आपसी झगड़े में तीनों घायल हो गए।’’

मृतक की पहचान लेक टाउन इलाके के रहने वाले 20 वर्षीय आकाश प्रताप कुरी के रूप में की गई है, जिसने शनिवार को सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

अधिकारी के अनुसार, मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि आकाश के भाई चंदन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

 

Published : 
  • 29 October 2023, 11:49 AM IST

Related News

No related posts found.