देखिये वीडियो: कोलकाता में पीएम मोदी के मंच पर संबोधन से पहले हूटिंग भरी नारेबाजी से भड़की ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले कोलकता में आयोजित एक कार्यक्रम में आज उस दौरान खलबली मच गयी, जब ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के सामने एक कार्यक्रम में मंच से भाषण देने से अचानक मना कर दिया। जानिये क्या है पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 23 January 2021, 5:25 PM IST
google-preferred

कोलकता: पश्चिम बंगाल में होने वाले विधान सभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, भाजपा और टीएमसी के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। लेकिन चुनावों से ठीक पहले कोलकाता में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में आज उस खलबली मच गयी, जब ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के सामने एक कार्यक्रम में मंच से भाषण देने से अचानक मना कर दिया। समारोह में मौजूद पीएम मोदी समेत सभी लोग देखते रह गये।

दरअसल भाषण के लिये मंच पर जाते ही जय श्री राम की हूटिंग भरी नारेबाजी से ममता बनर्जी भड़क गईं और उन्होंने भाषण देने से एकाएक इंकार कर दिया। ममता को यह कहते सुना गया कि "सरकारी कार्यक्रम में बुलाकर बेइज्जत करना ठीक नहीं"। 

यहां आयोजित एक कार्यक्रम में ममता ने जैसे ही भाषण देना शुरू किया, वहां नारेबाजी होने लगी, जिससे ममता बनर्जी नाराज हो गयी और उन्होंने आगे बोलने से इनकार कर दिया। ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की तरफ संकेत करते हुए कहा कि यह सरकार कार्यक्रम है, किसी राजनीतिक पार्टी का मंच नहीं। यहां हूटिंग का कोई मतलब नहीं है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दरअसल जब ममता बनर्जी अपने संबोधन के लिए जा रही थीं, तभी सामने मौजूद लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। 

No related posts found.