कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 28वें संस्करण का आगाज, जानिये इसकी खास बातें
विश्व प्रसिद्ध कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) के 28वें संस्करण की शुरूआत गुरुवार से हो रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोलकाता: विश्व प्रसिद्ध कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) के 28वें संस्करण की शुरूआत गुरुवार से हो रही है। यह महोत्सव 22 दिसंबर तक चलेगा और इस फिल्म महोत्सव में 42 देशों की 52 लघु और डाक्यूमेंट्री सहित करीब 183 फिल्में दिखाई जाएंगी।
इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (एफआईएपीएफ) से मान्यता प्राप्त 28वां केआईएफएफ सिने प्रेमियों के लिए अधिक रोमांचक, आकर्षक और संतोषजनक होने का वादा करता है,क्योंकि वे सिटी ऑफ जॉय में विश्व स्तर के फिल्मों को देख सकेंगे।
यह भी पढ़ें |
प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज उद्घाटन समारोह नेताजी इनडोर स्टेडियम में होगा, जिसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन के साथ शाहरुख खान भी शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम में राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहेंगी। केआईएफएफ में सबसे पहले ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन वाली अमिताभ बच्चन की फिल्म अभिमान दिखाई जाएगी।सूत्रों ने कहा कि केआईएफएफ के 28वें संस्करण में 42 देशों की फिल्में दिखाई जाएंगी। सूत्रों के मुताबिक इसके लिए 57 देशों की 1,078 फिल्मों ने आवेदन किया था।
यह भी पढ़ें |
तृणमूल ने ममता बनर्जी के बारे में भाजपा नेता की टिप्पणी की निंदा की
उनमें से 180 को महोत्सव समिति ने स्क्रीनिंग के लिए चुना है।फिल्म महोत्सव का नारा है ‘मीट द वर्ल्ड एट द वर्ल्ड ऑफ सिनेमा’। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए नंदन फ़ोयर और नज़रुल तीर्थ में जीन ल्यूक गोडार्ड की एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है। यह महोत्सव सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन को उनकी नौ फिल्मों की स्क्रीनिंग और एक प्रदर्शनी के साथ मनाएगा।
फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन भी उद्घाटन समारोह में शामिल होंगी। इसके अलावा शाहरूख खान और रानी मुखर्जी भी उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगी। (वार्ता)