पीएम मोदी करेंगे कोच्चि मेट्रो का शुभारम्भ, मंच पर ‘मेट्रो मैन’ को जगह नहीं

पीएम मोदी 17 जून को कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। साथ ही मेट्रो में सफर करने वाले मोदी पहले यात्री भी होंगे।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 June 2017, 11:57 AM IST
google-preferred

कोच्चि: पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को केरल की पहली मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। मोदी राज्य के शहर कोच्चि में चलने वाली इस पहली मेट्रो की सवारी भी करेंगे। इस बात की आधिकारिक घोषणा बुधवार को की गई लेकिन इस घोषणा के साथ ही एक नया विवाद खड़ा हो गया है।

यह भी पढ़ें: हेरिटेज लाइन पर दौड़ी मेट्रो, वेंकैया नायडू और केजरीवाल ने किया उद्घाटन

'मेट्रो मैन' को मंच पर जगह नहीं मिली

मेट्रो उद्घाटन समारोह में मेट्रो मैन ई. श्रीधरन का नाम शामिल नहीं है। आपको बता दें कि श्रीधरन कोच्चि मेट्रो प्रोजेक्ट के एडवाइजर हैं और उनको शामिल नहीं करने को लेकर यह विवाद खड़ा हो गया है। मंच पर पीएम के अलावा केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम, सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू और केरल के मुख्यमंत्री पिन्नारी विजयन शामिल होंगे। कोच्चि मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एक वरिष्‍ठ अधिकारी एलियास जॉर्ज ने बताया कि अंतिम सूची पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) द्वारा बनाई जाएगी। हमारी इसमें कोई भूमिका नहीं है।

कोच्चि मेट्रो

मेट्रो में सफर करने वाले मोदी पहले यात्री

पीएम कोच्चि मेट्रो के 27 किलोमीटर लंबे लाइन-1 के 13 किलोमीटर के अलुवा-पलारीवट्टोम खंड पर व्यवसायिक सेवाओं का उद्घाटन करने के लिए कोच्चि आ रहे हैं। पीएम दिन में 11 बजे मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह से पहले वह पलारीवट्टोम से ट्रेन में सवार होंगे और पथदिप्पलम तक जाएंगे और गणमान्य लोगों के साथ पलारीवट्टोम वापस आएंगे।

सैकड़ों लोगों को मिलेगा रोजगार

कोच्चि मेट्रो देश में एक आधुनिक शहरी परिवहन प्रणाली होगी जो ना केवल सैकड़ों महिलाओं बल्कि ट्रांसजेंडर समुदाय के 23 लोगों को भी रोजगार अवसर उपलब्ध कराकर लैंगिक न्याय के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत करेगी।

कोच्चि में मेट्रो स्टेशन का मुआयना करते ई.श्रीधरन 

 ई. श्रीधरन ने किया मेट्रो स्टेशन का मुआयना

कोच्चि मेट्रो प्रोजेक्ट के एडवाइजर ई. श्रीधरन ने गुरूवार को कोच्चि में नए बने मेट्रो स्टेशन का मुआयना किया और मेट्रो के उद्घाटन से पहले तैयारियाें का जायजा लिया। इस दौरान श्रीधरन ने कहा कि मेट्रो स्टेशन के बारे में लोग कोई अफवाहें  न फैलाए। हमारे लिए पीएम की सुरक्षा ज्यादा जरूरी है। मैं मेट्रो के काम का निरीक्षण करने के बाद संतुष्ट हूं।  

No related posts found.