जानिये कौन है Mamta Kulkarni, जिनकी महाकुंभ में हुई Enrty बनी चर्चा का विषय

बॉलिवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने तमाम शानदार फिल्‍में करके खुद को स्‍थापित किया और लाखों लोगों के दिल पर राज किया। लेकिन अब इस अभिनेत्री ने नई डगर थाम ली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 January 2025, 5:10 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बॉलिवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने तमाम बेहतरीन फिल्‍में करके खुद को स्‍थापित किया। लेकिन उनका स्‍टारडम ज्‍यादा दिनों तक नहीं चल सका। फिलहाल वह बॉलिवुड से पूरी तरह से बाहर हैं। 

ममता के बारे में महाकुंभ 2025 से बॉलीवुड से जुड़ी बहुत बड़ी खबर सामने आई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मशहूर अभिनेत्री किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर की उपाधि लेंगी। महाकुंभ में उन्होंने सन्यांस दीक्षा ली है। सन्यांस के बाद वह ममता नंद गिरी के नाम से जानी जाएगी। 

ममता कुलकर्णी का जन्‍म 20 अप्रैल 1972 में मुंबई में हुआ। फिल्‍म 'तिरंगा' से साल 1992 में उन्‍होंने बॉलिवुड में डेब्‍यू किया। इसके बाद वह 'आशिक आवारा,' 'वक्‍त हमारा है,' 'क्रांतिवीर,' 'करन अर्जुन,' 'सबसे बड़ा खिलाड़ी' और 'बाजी' सहित अन्‍य फिल्‍मों में नजर आईं।

जानिये कौन है ममता कुलकर्नी 

ममता कुलकर्णी का जन्‍म 20 अप्रैल 1972 में मुंबई में हुआ। फिल्‍म 'तिरंगा' से साल 1992 में उन्‍होंने बॉलिवुड में डेब्‍यू किया। इसके बाद वह 'आशिक आवारा,' 'वक्‍त हमारा है,' 'क्रांतिवीर,' 'करन अर्जुन,' 'सबसे बड़ा खिलाड़ी' और 'बाजी' सहित अन्‍य फिल्‍मों में नजर आईं।

ममता ने हिंदी के अलावा अन्‍य भाषाओं तमिल, कन्‍नड़ और तेलुगू सिनेमा में भी ऐक्टिंग की। बता दें कि फिल्‍म ' कभी हम कभी तुम' के बाद से ममता किसी भी फिल्‍म में नजर नहीं आईं। हालांकि अन्‍य मामलों में उनका नाम चर्चा में अक्‍सर ही बना रहता है।

ड्रग्स तस्करी करने का आरोप 

2000 करोड़ के इस ड्रग्स रैकेट मामले को लेकर ममता पर इंटरनैशनल डीलर विक्की गोस्वामी के साथ तस्करी करने का आरोप है। एक एजेंसी रिपोर्ट के अनुसार, सह-अभियुक्त जय मुखी ने शुरुआत में ममता के इस पूरे रैकेट में शामिल होने के बारे में बताया था।

साल 2016 में पुलिस की ओर से सोलापुर स्थित एक फ़ार्मासूटिकल कंपनी में छापा मारा गया। जिसमें पुलिस को 2000 करोड़ की कीमत के इफेड्रिन नामक ड्रग मिले। बता दें पार्टी ड्रग के नाम से मशहूर इस ड्रग की पूरी दुनिया में काफी मांग है। जिसके लिए 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया और ममता व विक्की के अलावा 4 दोषी पाए गए लोगों के नाम वॉरंट जारी किए गए थे।