युद्ध के उभरते परिदृश्य को लेकर जानिये क्या है सीडीएस जनरल चौहान का प्लान

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने युद्ध के उभरते परिदृश्य में सैन्य क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि इससे सशस्त्र बलों के एकीकरण से पारस्परिकता और समन्वय कई गुना बढ़ जाएगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 July 2023, 1:58 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने युद्ध के उभरते परिदृश्य में सैन्य क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि इससे सशस्त्र बलों के एकीकरण से पारस्परिकता और समन्वय कई गुना बढ़ जाएगा।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सीडीएस चौहान ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और यहां डीआरडीओ भवन में सेंटर फॉर ज्वाइंट वारफेयर स्टडीज (सीईएनजेओडब्ल्यूएस) द्वारा ‘टेक्नोलॉजी-इनेबल्ड सेंसर-डिसिजन-शूटर सुपेरियरिटी’ विषय पर आयोजित एक सेमिनार को संबोधित किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जनरल चौहान ने नवीनतम संचार और कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रौद्योगिकियों के एकीकरण सहित कई सेंसर और शूटर क्षमताओं में तालमेल और पारदर्शिता हासिल करने में सशस्त्र बलों की उपलब्धियों को रेखांकित किया।

जनरल चौहान ने इस बात पर जोर दिया कि वैज्ञानिक प्रक्रिया के माध्यम से क्षमता विकास किया जाए और कहा कि संशस्त्र बलों के एकीकरण से पारस्परिकता और समन्वय कई गुना बढ़ जाएगा।

Published :