Digital Rupee: जानिए क्या है डिजिटल करेंसी, देश में आज से लेन-देन के नए युग की शुरुआत

भारतीय रिजर्व बैंक आज से सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी की शुरुआत करने जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए डीजीटल करैंसी से जुड़ी खास बातें

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 November 2022, 3:17 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक यानी (RBI) मंगलवार से देश में डिजिटल रुपये का पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने वाला है। इसी के साथ आज देश को अपनी पहली डिजिटल करैंसी मिलेगी। ऐसा बताया जा रहा हैं कि इस प्रोजेक्ट की शुरू होने के साथ ही देश में लेन-देन के नए युग की शुरुआत होगी। 

क्या है डिजिटल मुद्रा
डिजिटल मुद्रा जिसे डिजिटल करेंसी भी कहा जाता है, यह एक तरह की भुगतान करने विधि है। जिसे आप केवल ऑनलाइन के जरिए ही इस्तेमाल कर सकते हैं, इस करेंसी का कोई फिजिकल रूप नहीं होता। इसे कंप्यूटर, स्मार्टफोन और इंटरनेट जैसी टैकनोलॉजी की मदद से इस्तेमाल कर सकते हैं।  

सिर्फ थोक लेन-देन के लिए इस्तेमाल होगी डिजिटल करेंसी 
RBI ने मंगलवार से सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) की शुरुआत करने वाला है। RBI ये डिजिटल करेंसी की ये शुरुआत आम बजट 2022-23 के वादे और सितंबर, 2022 में की गई घोषणा को अमल में लाते हुए प्रायोगिक तौर पर करेंगे। जिसके तहत इस करेंसी का इस्तेमाल सिर्फ सरकारी प्रतिभूतियों के थोक लेन-देन में ही किया जाएगा। बाकी के दूसरे क्षेत्रों में इसके इस्तेमाल की अभी इजाजत नहीं है। अगर ये प्रोजेक्ट सफल हुआ तो दूसरे क्षेत्रों में भी सीबीडीसी के प्रायोगिक तौर इस्तेमाल की शुरुआत की जाएगी।

RBI ने इन 9 बैंकों को दी इजाजत
RBI ने पायलट प्रोजेक्ट के लिए देश के 9 बैंकों को डिजिटिल रुपये के उपयोग की इजाजत दी है। सरकारी और निजी दोनों बैंक शामिल है। RBI से डिजिटिल करेंसी के उपयोग की इजाजत पाने वाले बैंकों की लिस्ट में यूनियन बैंक आफ इंडिया, स्टेट बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक, आइडीएफसी, एचएसबीसी शामिल हैं।