उत्तराखंड में योगी आदित्यनाथ के पैतृक आवास की सुरक्षा को लेकर जानिये ये बड़ा अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड पुलिस ने कहा कि राज्य के पौड़ी जिले के पंचुर गांव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैतृक आवास में रहने वाले उनके परिवार की सुरक्षा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे
पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे


कोटद्वार: उत्तराखंड पुलिस ने  कहा कि राज्य के पौड़ी जिले के पंचुर गांव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैतृक आवास में रहने वाले उनके परिवार की सुरक्षा में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

गांव में योगी की मां और उनके दो भाइयों का परिवार रहता है।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कहा कि आदित्यनाथ के गांव में रह रहे परिवार को वाई श्रेणी की सुरक्षा पहले से ही दी गई है जबकि गांव से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूरी पर स्थित यमकेश्वर पुलिस थाने पर तैनात पुलिस बल की नजर भी उनके घर पर रहती है।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस क्षेत्राधिकारी, श्रीनगर के पास है और इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें | जानिए उत्तर प्रदेश में किन-किन नेताओं की सुरक्षा में की गयी कटौती

गौरतलब है कि प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद आदित्यनाथ के परिवार की सुरक्षा को लेकर सोशल मीडिया सहित विभिन्न माध्यमों में आ रही खबरों के मद्देनजर चौबे का यह बयान सामने आया है।










संबंधित समाचार