5G Spectrum Auction: जानिये 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी को लेकर यह बड़ा अपडेट, दूरसंचार मंत्री का अहम बयान आया सामने

देश के आम लोगों को 5जी सेवाओं का बेसब्री से इंतजार है। दूरसंचार नियामक ट्राई ने 5जी सेवाओं को लागू करने के लिए एक बड़ी नीलामी योजना तैयार की है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये 5जी स्पेक्ट्रम से जुड़ा अपडेट

Updated : 29 April 2022, 1:57 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश के आम लोग 5जी सेवाओं का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दूरसंचार नियामक ट्राई भी इस संबंध में जरूरी तैयारियों में जुटा हुआ है। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार जून की शुरुआत में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी कर सकती है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दूरसंचार विभाग अपेक्षित समय सीमा के अनुसार काम कर रहा है और स्पेक्ट्रम मूल्य निर्धारण के संबंध में उद्योग की चिंताओं को हल करने की प्रक्रिया जारी है।

स्पेक्ट्रम नीलामी के कार्यक्रम के बारे में पूछने पर वैष्णव ने कहा कि इसके जून की शुरुआत में होने की उम्मीद है।

दूरसंचार नियामक ट्राई ने 5जी सेवाओं को लागू करने के लिए एक बड़ी नीलामी योजना तैयार की है।

वैष्णव ने कहा, "हम नीलामी करने के लिए अपनी समयसीमा के अनुसार आगे बढ़ रहे हैं।"

मंत्री ने कहा कि डिजिटल संचार आयोग ट्राई की सिफारिशों पर विचार करेगा और स्पष्टीकरण के लिए उनसे संपर्क करेगा।

ट्राई ने बीते दिनों 5जी सेवाओं को लेकर 30 साल से अधिक समय के लिये विभिन्न बैंड में 7.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के स्पेक्ट्रम नीलामी की सिफारिश की थी। नियामक ने मोबाइल सेवाओं के लिये स्पेक्ट्रम बिक्री के लिये जिस कीमत की सिफारिश की है कि वह आरक्षित या आधार मूल्य से 39 प्रतिशत कम है।

दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के संगठन भारतीय सेल्युलर ऑपरेटर संघ (सीओएआई) ने स्पेक्ट्रम कीमतों में कटौती के बारे में ट्राई की सिफारिशों पर गहरी निराशा जताते हुए कहा कि सुझाई गई कीमतें भी बहुत ज्यादा हैं। (भाषा)

Published : 
  • 29 April 2022, 1:57 PM IST

Related News

No related posts found.