नोएडा जिला अस्पताल में बम होने की फर्जी सूचना पर जानिये ये बड़ा अपडेट, दंत चिकित्सक को मिली सजा

पुलिस को कथित रूप से फोन करके नोएडा के एक जिला अस्पताल में बम होने की फर्जी सूचना देने पर मानसिक रूप से कमजोर एक दंत चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 20 March 2023, 11:18 AM IST
google-preferred

नोएडा: पुलिस को कथित रूप से फोन करके नोएडा के एक जिला अस्पताल में बम होने की फर्जी सूचना देने पर मानसिक रूप से कमजोर एक दंत चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

सेक्टर-29 पुलिस चौकी के प्रभारी ने बलवीर सिंह ने बताया कि आपात हेल्पलाइन पर फोन पर सूचना मिली कि सेक्टर 30 स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में बम रखा हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘सूचना तत्काल स्थानीय चौकी प्रभारी को दी गई और पुलिस की एक टीम तत्काल अस्पताल पहुंची।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिंह ने बताया, ‘‘अस्पताल में जांच के दौरान यह पता चला कि बम होने की सूचना फर्जी है।’’ उनकी तहरीर पर ही दंत चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने दावा किया कि आरोपी ने अफवाह फैलायी और पुलिस का दुरुपयोग किया।

स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ‘डेंटल सर्जरी’ में स्नातक करने वाले 53 वर्षीय चिकित्सक अपनी मां और बहन के साथ सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में रहते हैं। फिलहाल चिकित्सक का इलाज चल रहा है।

सेक्टर-20 के थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 177 (जानबूझकर सरकारी कर्मचारी को गलत सूचना देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Published : 
  • 20 March 2023, 11:18 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement