अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट में भारतीय टीम को लेकर जानिये ये खास बातें

डीएन ब्यूरो

किर्गिस्तान गणराज्य के खिलाफ ड्रा से भी भारतीय टीम मंगलवार को तीन देशों के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट जीत लेगी लेकिन मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने कहा कि मेजबान टीम जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारतीय मुख्य कोच इगोर स्टिमक
भारतीय मुख्य कोच इगोर स्टिमक


इम्फाल: किर्गिस्तान गणराज्य के खिलाफ ड्रा से भी भारतीय टीम मंगलवार को तीन देशों के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट जीत लेगी लेकिन मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने कहा कि मेजबान टीम जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

भारतीय टीम ने पिछले बुधवार को म्यांमा पर 1-0 की जीत हासिल की। उन्हें टूर्नामेंट जीतने के लिये महज एक ड्रा की जरूरत है क्योंकि किर्गिस्तान गणराज्य ने शनिवार को टूर्नामेंट के दूसरे मैच में म्यांमा के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेला।

वहीं किर्गिस्तान गणराज्य को अगर टूर्नामेंट की ट्राफी हासिल करनी है तो उसे भारत के खिलाफ जीत की दरकार होगी।

स्टिमक ने मैच पूर्व आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हम जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगे। हमारे पास स्टेडियम में समर्थक मौजूद हैं और हमारे पास खुद को साबित करने का मौका है। यह पहले मैच की तुलना में ज्यादा मजबूत टीम होगी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सही था जब मैंने कहा था कि म्यामां ऐसी टीम है जो आपको नुकसान पहुंचा सकती है। हमने किर्गिस्तान गणराज्य के खिलाफ यह देखा भी। किर्गिस्तान की टीम के खिलाफ यह एक अलग चुनौती होगी क्योंकि उनके पास जीत के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। ’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गोलकीपर अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे जब भी मौका मिलता है, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करता हूं। कोचों ने मुझे पिच के अंदर और बाहर काफी आत्मविश्वास बढ़ाया है। मैं ट्रेनिंग में कड़ी मेहनत करता हूं, आराम करता हूं और अच्छा खाता हूं। मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं और मैं इसे जारी रखना चाहता हूं। ’’

किर्गिस्तान गणराज्य की टीम 94वीं रैंकिंग पर काबिज है जबकि भारत की रैंकिंग 106 है।

म्यामां के खिलाफ अपनी टीम के शुरूआती मैच में ड्रा नतीजे से किर्गिस्तान गणराज्य के कोच एलेक्जैंडर क्रेस्टिनिन ने कहा, ‘‘हमने मैच की समीक्षा की। काफी कुछ रणनीति के अनुसार नहीं हुआ। हमने भारत के मैचों का भी आकलन किया था और कल हम अपनी पिछली गलतियों में सुधार करना चाहेंगे। हम टीम में कुछ बदलाव करेंगे। ’’










संबंधित समाचार