Health Special: कोरोना संकट में उम्मीद की किरण बनी दवाई ‘फेविपिराविर’ के बारे में जान लें ये जरूरी बातें..

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच भारतीय बाजार में कोरोना संक्रमण के इलाज (Coronavirus treatment) के लिए पहली निश्चित दवा आ गई है। इस दवाई के इस्तेमाल से पहले जान लें कुछ जरूरी बातें..

पहली निश्चित दवा

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कहा कि उसने कोविड-19 के हल्के और मध्यम लक्षणों वाले मरीजों के इलाज के लिए ‘फेबिफ्लू' ब्रांड नाम से वायरस रोधी औषधि ‘फेविपिराविर' पेश की है।

क्या रहेगी कीमत

इसकी कीमत प्रति टैबलेट करीब 103 रुपये होगी।

कोविड-19 के इलाज में कुछ फायदे

अध्ययनों में यह पाया गया है कि कोविड-19 के इलाज में ‘फेविपिराविर' के कुछ फायदे हैं और यही कारण है कि इसे भारत में भी पेश किया गया है।

डॉक्टर की सलाह जरूरी

यह दवा डॉक्टर की सलाह पर ही उपलब्ध होगी।

एंटीवायरल दवा

यह एक प्रकार की एंटीवायरल दवा है।

वैक्सिन नहीं है उपलब्ध

कंपनी के एमडी ने कहा है कि वैक्सीन या लिक्विड के रूप में नहीं, बल्कि खाने वाली दवा के रूप में उपलब्ध है, जो कि इलाज का एक सुविधाजनक विकल्प है।

200 एमजी की एक गोली

‘फेविपिराविर' 200 एमजी की एक गोली होगी और 34 गोलियों के पत्ते का अधिकतम मूल्य 3,500 रुपये होगा।

विनिर्माण और विपणन की मिली मंजूरी

कंपनी को शुक्रवार को भारतीय औषधि महानियंत्रक से इसके विनिर्माण एवं विपणन की शुक्रवार को मंजूरी मिली थी।

संक्रमण रोकने की क्षमता

इसमें संक्रमण को बढ़ने को रोकने की भी क्षमता है।








संबंधित समाचार