लखनऊ में होने वाले डेविस कप को लेकर जानिये ये बड़े अपडेट, मोरक्को के खिलाफ दिग्विजय भारतीय टीम में

डीएन ब्यूरो

दिग्विजय प्रताप सिंह को मोरक्को के खिलाफ लखनऊ में होने वाले डेविस कप टेनिस विश्व ग्रुप दो के मुकाबले के लिये भारत की छह सदस्यीय टीम में चुना गया है । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

डेविस कप मुकाबले में दिग्विजय भारतीय टीम
डेविस कप मुकाबले में दिग्विजय भारतीय टीम


नयी दिल्ली: दिग्विजय प्रताप सिंह को मोरक्को के खिलाफ लखनऊ में होने वाले डेविस कप टेनिस विश्व ग्रुप दो के मुकाबले के लिये भारत की छह सदस्यीय टीम में चुना गया है ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लखनऊ में 16 और 17 सितंबर को होने वाले मुकाबले के लिये भारतीय टीम में सुमित नागल, शशिकुमार मुकुंद, युकी भांबरी, रामकुमार रामनाथन और रोहन बोपन्ना को भी चुना गया है ।

यह बोपन्ना का आखिरी मैच होगा क्योंकि वह पिछले महीने ही डेविस कप कैरियर पर विराम लगाने का ऐलान कर चुके हैं ।

यह भी पढ़ें | डेविस कप कैरियर को सितंबर में अलविदा कहेंगे बोपन्ना, जानिये ये बड़ा वजह

रोहित राजपाल गैर खिलाड़ी कप्तान होंगे ।

अखिल भारतीय टेनिस संघ ने कहा कि खिलाड़ियों को उनकी रैंकिंग, उपलब्धता, प्रदर्शन और मौजूदा फॉर्म समेत कई पहलुओं पर गौर करने के बाद चुना गया ।

महासंघ ने कहा कि साकेत माइनेनी, मनद दहाम्ने, मनीष सुरेशकुमार, करण सिंह और युवान नंदल भी टीम के साथ अभ्यास करेंगे ।

यह भी पढ़ें | Davis Cup: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे रामनाथन

इस साल की शुरूआत में डेनमार्क से विश्व ग्रुप प्लेआफ हारने के बाद भारतीय टीम विश्व ग्रुप दो में खिसक गई है ।










संबंधित समाचार