जानिए भारत-अमेरिका संबंध के लिए कैसा होगा साल 2024

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन सितंबर में भारत की यात्रा करने के लिए उत्साहित हैं और 2024 भारत-अमेरिका संबंध के लिए एक ‘‘बड़ा साल’’ होने जा रहा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 22 April 2023, 12:25 PM IST
google-preferred

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन सितंबर में भारत की यात्रा करने के लिए उत्साहित हैं और 2024 भारत-अमेरिका संबंध के लिए एक ‘‘बड़ा साल’’ होने जा रहा है। दक्षिण और मध्य एशिया के लिए सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू ने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि जी-20 में भारत के नेतृत्व ने दुनिया में भलाई के वास्ते एक ताकत के रूप में खड़े होने की उसकी क्षमता को और व्यापक बना दिया है।

लू ने बृहस्पतिवार को एक साक्षात्कार में डाइनामाइट न्यूज़ से कहा, ‘‘यह एक बड़ा साल होने जा रहा है। जाहिर तौर, पर भारत जी-20 की मेजबानी कर रहा है। इस साल अमेरिका एपेक की मेजबानी कर रहा है। जापान जी-7 की मेजाबनी कर रहा है। हमारे कई क्वाड सदस्य नेतृत्व भूमिकाएं निभा रहे हैं और यह हम सभी को अपने देशों को और करीब लाने का अवसर मुहैया कराता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि हमारे राष्ट्रपति सितंबर में भारत की यात्रा करने के लिए उत्साहित हैं। जी-20 के नेताओं के शिखर सम्मेलन के वास्ते भारत की उनकी यह पहली यात्रा होगी। हम आने वाले कुछ महीनों में होने वाले घटनाक्रम को लेकर सच में उत्साहित हैं।’’

अमेरिकी अधिकारी ने कहा, ‘‘मार्च में डॉ. एस जयशंकर ने अपने क्वाड समकक्षों की मंत्री स्तरीय बैठक के लिए मेजबानी की थी और चारों विदेश मंत्रियों ने रायसीना संवाद में भाग लिया था। यह क्वाड के विदेश मंत्रियों के साथ इस तरह की पहली सार्वजनिक चर्चा थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने पिछले महीने जी-20 के विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी कर जो शानदार काम किया है, उसके लिए हम वाकई आभारी हैं और हम इस साल जी-20 की कई बैठकों में सक्रियता से भाग लेने के लिए उत्साहित हैं जिनमें सितंबर में होने वाली नयी दिल्ली नेतृत्व सम्मेलन भी शामिल है।’’

Published : 
  • 22 April 2023, 12:25 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement