

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 119 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया जबकि पिछले साल की समान तिमाही में उसे 220 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:
नयी दिल्ली: गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 119 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया जबकि पिछले साल की समान तिमाही में उसे 220 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही के वित्तीय नतीजों की शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा है कि उसकी कुल आय दोगुनी से भी अधिक होकर 527 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 259 करोड़ रुपये थी। आलोच्य तिमाही में कंपनी की शुद्ध ब्याज आय 102 प्रतिशत बढ़कर 328 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की समान तिमाही में यह 162 करोड़ रुपये थी।
स्पंदना स्फूर्ति के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी शलभ सक्सेना ने कहा, 'पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 702 करोड़ रुपये के कर्ज बट्टे खाते में डालने से कंपनी को घाटा उठाना पड़ा था। लेकिन इस बार परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार से हमारी सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति बेहतर होकर 1.63 प्रतिशत हो गयी।'
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के प्रबंधन-अधीन परिसंपत्ति 60 प्रतिशत बढ़कर 8,848 करोड़ रुपये हो गई।
No related posts found.