Neeraj Chopra: जानिये इतिहास रचने वाले गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा के गांव में कैसा है माहौल? स्वर्ण विजेता को बधाइयों का तांता

डीएन ब्यूरो

नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाला पहला भारतीय बनकर रविवार को एक बार फिर इतिहास रच दिया। उन्होंने बुडापेस्ट में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ यह उपलब्धि हासिल की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नीरज चोपड़ा ने  विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण
नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण


चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की पुरुष भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के लिए सोमवार को नीरज चोपड़ा की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने एक बार फिर से इतिहास रच कर हम सभी को गौरवान्वित किया है। वहीं असम और पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने भी नीरज को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी।

चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाला पहला भारतीय बनकर रविवार को एक बार फिर इतिहास रच दिया। उन्होंने बुडापेस्ट में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ यह उपलब्धि हासिल की।

खट्टर ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ''भारत के चमकते सितारे नीरज चोपड़ा को मेरी हार्दिक बधाई, जिन्होंने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाला पहला भारतीय एथलीट बनकर एक बार फिर इतिहास रच दिया है। नीरज ने 88.17 मीटर के शानदार भाला फेंक के साथ रिकॉर्ड तोड़ दिया! हम सभी को आप पर बेहद गर्व है।''

हरियाणा विधानसभा में भी नीरज को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी गई। मुख्यमंत्री खट्टर ने पूरे सदन की ओर से नीरज को, उनके परिवार, उनके कोच तथा खेल प्रेमियों को बधाई देते हुए कहा कि एक बार फिर नीरज ने देश को गौरवान्वित किया है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के लिए नीरज को बधाई दी।

शर्मा ने सोशल नेटवर्किंग मंच ‘एक्स’ पर कहा, ''एक बार फिर चला ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा का जादू। उन्होंने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया।''

उन्होंने कहा, ''बेहतरीन प्रदर्शन नीरज चोपड़ा। आपकी उपलब्धियां लगातार हमारा उत्साह बढ़ाती हैं।''

नीरज के स्वर्ण पदक जीतने पर पानीपत में उनके गांव खंडरा में जश्न का माहौल है। उनके चाचा भीम चोपड़ा ने कहा कि परिवार को पूरा भरोसा था कि नीरज स्वर्ण पदक जीतेंगे।

नीरज के करियर को आकार देने में अहम भूमिका निभाने वाले भीम चोपड़ा ने फोन पर 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ''उन्होंने इस प्रतियोगिता में अपने देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने का सपना पूरा किया है।''

नीरज के चाचा ने कहा, ''परिवार के सभी सदस्य जश्न मना रहे हैं। गांव वाले पूरी रात जागते रहे और अब वे हमारे घर पर इकट्ठा हुए हैं। अन्य हिस्सों से भी लोग यहां पहुंच रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि नीरज के माता-पिता भी उसकी उपलब्धि पर बहुत खुश हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं।

खंडरा के कई निवासियों ने कहा कि नीरज चोपड़ा की कड़ी मेहनत ने उन्हें यह परिणाम दिया है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी स्वर्ण पदक जीतने के लिए नीरज चोपड़ा की सराहना की।

मान ने ‘एक्स’ पर कहा, ''भारत के नीरज चोपड़ा ने बुडापेस्ट में चल रही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया। नीरज ने 88.17 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता। देश को नीरज पर हमेशा गर्व है। चकदे इंडिया।''

25 वर्षीय चोपड़ा ने पहला प्रयास फाउल रहने के बाद दूसरे में सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका । इसके बाद उन्होंने 88.17 मीटर, 86.32 मीटर, 84.64 मीटर, 87.73 मीटर और 83.98 मीटर के थ्रो फेंके।

पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87.82 मीटर के सत्र के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत और चेक गणराज्य के याकूब वालेश ने कांस्य पदक जीता जिनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 86.67 मीटर का था ।

नीरज चोपड़ा ने फाउल के साथ शुरू किया लेकिन दूसरे प्रयास में बढत बनाई जो अंत तक कायम रही । पाकिस्तान के नदीम भी तीसरे दौर के बाद दूसरे स्थान पर आ गए और आखिर में पहले दो स्थान इन्हीं दोनों को मिले ।

निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद एक ही समय पर ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप जीतने वाले चोपड़ा दूसरे भारतीय बन गए । बिंद्रा ने 23 वर्ष की उम्र में विश्व चैम्पियनशिप और 25 वर्ष की उम्र में ओलंपिक स्वर्ण जीता था ।










संबंधित समाचार