अब कोई नहीं बचेगा! कफ सिरप रैकेट का काउंटर शुरू, SIT खोलेगी 30 दिन में हर राज
कोडीनयुक्त कफ सिरप की बड़े पैमाने पर तस्करी की जांच के लिए यूपी सरकार ने IG स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय SIT गठित की है। यह टीम अवैध वित्तीय लेनदेन, अंतरराज्यीय नेटवर्क, सिरप डायवर्जन और विदेश भागे अपराधियों के प्रत्यर्पण की जांच कर एक माह में रिपोर्ट देगी।