Kidnapping in Bihar: हाजीपुर में बदमाश बेखौफ, शिक्षा विभाग के एडीपीसी को किया अगवा

डीएन ब्यूरो

बिहार के हाजीपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद है। बदमाशों ने शिक्षा विभाग के एडीपीसी का सरकारी वाहन समेत सोनपुर से अपहरण कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो


हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं। बदमाशों ने कानून व्यवस्था को अंगूठा दिखाते हुए सोनपुर से शिक्षा विभाग के अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक (एडीपीसी) को सरकारी वाहन समेत अपहरण कर लिया।

शिक्षा विभाग (वैशाली जिला) के एडीपीसी को बदमाश लगभग चार घंटे तक सोनपुर और हाजीपुर में घुमाते रहे। इस बीच बदमाशों ने मारपीट की,धमकी दी,और उनसे एटीएम का पासवर्ड पूछा।

अगवा हुए अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. उदय कुमार उज्जवल ने बताया  कि शाम लगभग साढ़े आठ बजे जिला शिक्षा पदाधिकारी को छोड़कर पटना के लिए निकल रहे थे इस बीच सोनपुर लालू चौक के पास बाइक सवार छ बदमाशों ने उन्हें ओवर टेक कर घेर लिया।

उन्हें गाड़ी में बेहोशी की दवा सुंघाकर लिटा दिया।  कुछ होश आने पर पीछे का गेट खोलकर जब उन्होने भागने का प्रयास किया तो अपराधियों ने पीछे घूम कर मुझे रोकने का प्रयास किया, इसी दौरान गाड़ी एक नाले में फंस गई। जिस कारण मैं उनके चंगुल से जान बचाकर भाग निकला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक स्थानीय युवक ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के आधार पर तीन थानों की पुलिस ने अधिकारी को बरामद कर लिया। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की  कार्रवाई कर रही है।


 










संबंधित समाचार