किआ इंडिया को 2023 में बिक्री में 10 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद

वाहन कंपनी किआ इंडिया को चिप की बेहतर आपूर्ति और बाजार में उन्नत सेल्टोस के आने से 2023 में अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 8-10 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 23 July 2023, 2:20 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: वाहन कंपनी किआ इंडिया को चिप की बेहतर आपूर्ति और बाजार में उन्नत सेल्टोस के आने से 2023 में अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 8-10 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

 दक्षिण कोरियाई कार विनिर्माता ने 2022 में घरेलू और विदेशी बाजारों में कुल 3.4 लाख इकाइयों की बिक्री की थी। कंपनी भारतीय बाजार में कैरेंस, सोनेट और सेल्टोस मॉडल बेचती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार किआ इंडिया के प्रमुख (बिक्री और विपणन) हरदीप एस बराड़ ने कहा, “पिछले साल हमारी घरेलू बिक्री लगभग 2.54 इकाई रही जबकि लगभग 80 हजार इकाइयों के निर्यात समेत कुल बिक्री 3.34 लाख इकाइयों रही। इसलिए इस साल हम बिक्री में 8-10 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि कंपनी ने पहली छमाही में समग्र यात्री उद्योग की वृद्धि को पीछे छोड़ दिया है और दूसरी छमाही में भी ऐसा ही करने की उम्मीद है।

बराड़ ने कहा, “पहली छमाही के लिए उद्योग ने 10 प्रतिशत की दर से वृद्धि की। हम 12 प्रतिशत की दर से बढ़े हैं। तो, हर साल की तरह इस उद्योग में हम सबसे आगे रहे।”

उन्होंने उम्मीद जताई कि संपूर्ण उद्योग का आकार इस साल 40 लाख इकाई के आसपास रहने की उम्मीद है।

Published : 
  • 23 July 2023, 2:20 PM IST

Related News

No related posts found.