

रियालिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 8 के इवेंट लॉन्च के दौरान स्टेज पर एक्शन सीन करते हुए डॉयरेक्टर रोहित शेट्टी घायल हो गए हैं।
मुंबई: रियालिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 8 जल्द ही टीवी पर एक बार फिर से धमाका करने को तैयार है। इस शो में कई फेमस टीवी सितारों ने भी हिस्सा लिया है। इस सीज़न को होस्ट कर रहे हैं डॉयरेक्टर रोहित शेट्टी।
हाल ही में रोहित शेट्टी ने धमाकेदार अंदाज में शो को लॉन्च किया है। इवेंट लॉन्च के दौरान रोहित ने शो में हिस्सा ले रहे प्रतिभागियों का एक दूसरे से परिचय भी करवाया।
इसी इंवेट लॉन्च के दौरान रोहित स्टेज पर एक्शन सीन कर रहे थे। इस सीन को करते हुए उनको काफी चोट आईं और वो घायल हो गए।
'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 8 में पहलवान गीता फोगाट, रित्विक धनजानी, रवि दुबे, करण वाही, निया शर्मा, लोपा मुद्रा, मनवीर गुर्जर जैसे बड़े सितारे हिस्सा ले रहे हैं।
No related posts found.