Kharmas 2024: आज से शूरू हो गया खरमास, जानिए खरमास से जुड़ी कुछ खास बातें

डीएन ब्यूरो

14 मार्च को सूर्य मीन राशि में प्रवेश करने वाले हैं। आज 14 मार्च से खरमास की शुरुआत हो रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में पढिए खरमास से जुड़ी कुछ खास बातें।

आज से शूरू हो गया खरमास
आज से शूरू हो गया खरमास


नई दिल्ली: सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करने के पश्चात ही खरमास की शुरूआत होती हैं। 2024 में 14 मार्च यानी आज से खरमास शुरू हो जाएंगे और अगले महीने यानी 13 अप्रैल को समाप्त होगा। खरमास शुरू होने के दौरान शुभ कार्य करना वर्जित माना जाता है। 

खरमास के दौरान क्या नहीं करना चाहिए

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के मुताबिक  खरमास शुरू होने दौरान किए गए मांगलिक कार्यों के परिणाम शुभ नहीं होते हैं। इस लिए कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए। खरमास शुरू होने के बाद गृह प्रवेश, शादी और मुंडन आदि कार्य नहीं करने चाहिए। खरमास के समय में नया वाहन और घर भी नहीं खरीदना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Kharmas 2024: 14 मार्च से सभी मांगलिक कार्यों पर लगेगी रोक, शुरू हो रहा है खरमास

खरमास के दौरान क्या करना चाहिए

खरमास में सूर्य देव की पूजा और गाय की सेवा करनी चाहिए। खरमास के दौरान भगवान सूर्य को जल चढ़ाना शुभ माना जाता है।

इस दिन ओम घृणि सूर्याय नम का जाप करना चाहिए। है। खरमास के दौरान पवित्र नदियों में स्नान करने का भी विशेष महत्व। खरमास के दौरान “ॐ घृणि सूर्याय नम:” का जाप करना चाहिए।

खरमास में भगवान शिव के सामने दीया जलाना चाहिए और उनकी विधि अनुसार पूजा करनी चाहिए। खरमास के दौरान रामायण, भगवद गीता और सुंदरकान जैसे पवित्र ग्रंथों का पाठ करें।










संबंधित समाचार