अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के खिलाफ खजनी तहसील बार एसोसिएशन ने खोला मोर्चा

अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के खिलाफ खजनी तहसील बार एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 February 2025, 9:41 PM IST
google-preferred

खजनी: तहसील बार एसोसिएशन खजनी ने अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एसोसिएशन ने इस विधेयक को अधिवक्ताओं के साथ-साथ आम जनता के न्याय की आस को चोट पहुंचाने वाला बताया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने बैठक में कहा कि विधि का शासन बनाए रखने के लिए निर्भीक एवं न्याय के तंत्र का होना अति आवश्यक है। अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 द्वारा अधिवक्ताओं के विरुद्ध पूरी तरह से काला कानून लागू करने का प्रावधान है। 

यह संशोधन हम अधिवक्ताओं के साथ-साथ आम जनता के न्याय की आस को चोट पहुंचाने जैसा है, जिसका अधिवक्ता समाज पूरी तरह से विरोध करता है। बैठक के बाद अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया और तहसीलदार खजनी के माध्यम से सचिव केंद्रीय विधि मंत्रालय को एक ज्ञापन सौंपा।