Kerala Local body by-elections: स्थानीय निकाय उपचुनाव में 17 सीटों के प्ररिणाम घोषित, UDF ने जीती 8 सीट, जानें पूरी डिटेल

केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने शुक्रवार को विभिन्न स्थानीय निकाय की 17 सीटों पर हुए उपचुनाव में आठ वार्ड जीते, जबकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने सात वार्ड बरकरार रखे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 August 2023, 3:28 PM IST
google-preferred

तिरुवनंतपुरम: केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने शुक्रवार को विभिन्न स्थानीय निकाय की 17 सीटों पर हुए उपचुनाव में आठ वार्ड जीते, जबकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने सात वार्ड बरकरार रखे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जहां एक सीट पर जीत मिली, वहीं एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी एक सीट जीती।

केरल में बृहस्पतिवार को नौ जिलों में दो ब्लॉक पंचायतों और 15 ग्राम पंचायत वार्ड में उपचुनाव हुए थे।