केरल कांग्रेस के महासचिव ने मोबाइल नंबर की अवैध ‘क्लोनिंग’ के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

केरल कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल के कार्यालय ने केरल पुलिस प्रमुख अनिल कांत के पास हैकरों द्वारा उनके मोबाइल नंबर की अवैध क्लोनिंग करने और गलत मंशा से फर्जी कॉल करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है।

Updated : 6 April 2023, 8:37 AM IST
google-preferred

तिरुवनंतपुरम: केरल कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल के कार्यालय ने केरल पुलिस प्रमुख अनिल कांत के पास हैकरों द्वारा उनके मोबाइल नंबर की अवैध क्लोनिंग करने और गलत मंशा से फर्जी कॉल करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है।

वेणुगोपाल ने राज्य के पुलिस प्रमुख के पास दर्ज शिकायत की प्रति के साथ बुधवार को किए गए एक ट्वीट में कहा, 'कल से हैकर्स ‘कॉलर आईडी स्पूफिंग’ का उपयोग कर मेरे फोन नंबर का इस्तेमाल कर रहे हैं और स्पैम कॉल कर रहे हैं। सभी को किसी भी संदिग्ध कॉल की रिपोर्ट करने और फोन का जबाव नहीं देने के लिए सतर्क किया गया है।'

उन्होंने कहा, 'मेरे कार्यालय ने केरल पुलिस के पास शिकायत दर्ज की है और मैं तेजी से कार्रवाई की उम्मीद करता हूं।'

वेणुगोपाल के सचिव के शरत चंद्रन द्वारा दायर की गई शिकायत में दो व्यक्तियों द्वारा इस तरह के कथित अवैध फोन कॉल प्राप्त करने का उल्लेख किया गया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि अज्ञात व्यक्ति क्लोन किए गए फोन नंबर से वेणुगोपाल बनकर या उसका कर्मचारी बनकर अवैध रूप से पैसों की मांग कर रहे थे।

Published : 
  • 6 April 2023, 8:37 AM IST

Related News

No related posts found.