

केरल पुलिस ने रविवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को काले झंडे दिखाए जाने की दो अलग-अलग घटनाओं के सिलसिले में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के 20 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
तिरुवनंतपुरम: केरल पुलिस ने रविवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को काले झंडे दिखाए जाने की दो अलग-अलग घटनाओं के सिलसिले में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के 20 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि राज्य की राजधानी में वजुथाकौड के निकट राज्यपाल को उस समय काले झंडे दिखाये गये जब वह भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने कहा कि इस घटना के सिलसिले में एसएफआई के 18 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब राज्यपाल कार्यक्रम से लौट रहे थे तो उन्हें फिर से काले झंडे दिखाये गये और इसके बाद मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की छात्र शाखा एसएफआई के दो और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।
No related posts found.