Kerala: एअर इंडिया की फ्लाइट में फायर अलार्म से हड़कंप, दुबई जाने वाली उड़ान को कन्नूर की ओर मोड़ा

केरल के कोझिकोड में कारीपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दुबई जाने वाले एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को बुधवार को उड़ान भरने के लगभग एक घंटे बाद मार्ग बदलकर कन्नूर की ओर मोड़ दिया गया, क्योंकि पायलट ने विमान के ‘कार्गो होल्ड’ में आग की चेतावनी संबंधी लाइट देखी थी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 27 September 2023, 5:00 PM IST
google-preferred

कोझिकोड: केरल के कोझिकोड में कारीपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दुबई जाने वाले एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को बुधवार को उड़ान भरने के लगभग एक घंटे बाद मार्ग बदलकर कन्नूर की ओर मोड़ दिया गया, क्योंकि पायलट ने विमान के ‘कार्गो होल्ड’ में आग की चेतावनी संबंधी लाइट देखी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूत्रों ने बताया कि विमान -आईएक्स 345 में चालक दल के सदस्यों समेत 176 यात्री सवार थे। विमान कन्नूर में पूर्वाह्न लगभग 11 बजे सुरक्षित उतरा और सभी यात्री सकुशल हैं।

उन्होंने बताया कि विमान ने सुबह लगभग नौ बजकर 53 मिनट पर कारीपुर हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और एक घंटे बाद पायलट ने चेतावनी सूचक संबंधी लाइट जलती देखी जिसके बाद विमान को कन्नूर की दिशा में मोड़ दिया गया।

एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘गलत सूचना के कारण हमारी कोझिकोड-दुबई उड़ान को मार्ग परिवर्तित कर कन्नूर भेजा गया। कन्नूर से दुबई के लिए तय उड़ान को जारी रखने के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की जा रही है।’’

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एअर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों को हुई इस देरी और असुविधा के लिए खेद प्रकट किया और उन्हें भोजन एवं नाश्ता उपलब्ध कराया।’’

Published : 
  • 27 September 2023, 5:00 PM IST

Related News

No related posts found.