Kerala: CM पिनाराई विजयन को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस मुख्यालय में आया फोन,जांच में जुटी पुलिस

डीएन ब्यूरो

केरल राज्य पुलिस मुख्यालय में किसी व्यक्ति ने फोन कर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को जान से मारने की धमकी दी है।पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

CM पिनाराई विजयन को मिली जान से मारने की धमकी
CM पिनाराई विजयन को मिली जान से मारने की धमकी


तिरुवनंतपुरम: केरल राज्य पुलिस मुख्यालय में किसी व्यक्ति ने फोन कर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को जान से मारने की धमकी दी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि यह धमकी बुधवार शाम को पुलिस मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष को फोन करके दी गई।

यह भी पढ़ें | Kerala: सरकार संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध

मीडिया में प्रसारित कुछ खबरों में बताया गया है कि यह फोन कॉल किसी नाबालिग लड़के ने किया था। इस संबंध में सवाल किए जाने पर पुलिस ने कहा कि वह मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में म्यूजियम पुलिस थाने में धमकी देने के लिए इस्तेमाल किए गए फोन नंबर के खिलाफ केरल पुलिस अधिनियम की धाराओं 118 (बी) और 120 (ओ) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें | Kerala Politics: वीणा विजयन की आईटी कंपनी के खिलाफ केंद्र की जांच पर कांग्रेस ने सीएम को ने घेरा

धारा 118 (बी) पुलिस, दमकल विभाग या किसी अन्य आवश्यक सेवा को गुमराह करने के लिए जानबूझकर अफवाहें फैलाने से संबंधित है। धारा 120(ओ) संचार के किसी भी माध्यम से किसी भी व्यक्ति को बार-बार या अवांछनीय या गुमनाम फोन कॉल, पत्र, संदेश, ई-मेल या मैसेंजर के माध्यम से परेशान करने से संबंधित है।










संबंधित समाचार