Kerala: मुख्यमंत्री की बेटी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस MLA ने दर्ज कराई शिकायत

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस विधायक मैथ्यू कुझालनदान ने बृहस्पतिवार को राज्य सतर्कता निदेशक के पास शिकायत दर्ज करा केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की बेटी टी. वीणा के स्वामित्व वाली सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप की जांच की मांग की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांग्रेस विधायक मैथ्यू कुझालनदान
कांग्रेस विधायक मैथ्यू कुझालनदान


तिरूवनंतपुरम:  कांग्रेस विधायक मैथ्यू कुझालनदान ने बृहस्पतिवार को राज्य सतर्कता निदेशक के पास शिकायत दर्ज करा केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की बेटी टी. वीणा के स्वामित्व वाली सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप की जांच की मांग की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक निजी खनिज कंपनी और मुख्यमंत्री की बेटी की आईटी कंपनी के बीच कुछ वित्तीय लेनदेन के बारे में मीडिया में आई खबरों ने हाल ही में दक्षिणी राज्य में एक बड़ा राजनीतिक विवाद पैदा कर दिया था।

मुवत्तुपुझा के विधायक ने कहा कि उन्होंने शिकायत पत्र जमा किया है और भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी को आरोपों को साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत सौंपे हैं।

विधायक ने कहा कि हालांकि उन्होंने इस मुद्दे को विधानसभा समेत कई मौकों पर उठाया है, लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री से कोई ठोस जवाब नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें | नव-उदारवादी नीतियां कृषि क्षेत्र में संकट और किसानों की समस्या का कारण, जानिये किसने कही ये बात

कुझालनदान ने कहा कि वह इस भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई का दूसरा चरण शुरू कर रहे हैं, और “यह एक कानूनी लड़ाई है”।

उन्होंने यहां सतर्कता निदेशालय के बाहर संवाददाताओं को बताया, “मैंने सतर्कता निदेशक के पास शिकायत दर्ज कराई और इस मुद्दे पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने और मामले की जांच करने की मांग की।”

कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री की उनके और उनके परिवार के खिलाफ लगे आरोपों पर कोई ठोस जवाब नहीं देने के लिए भी आलोचना की।

उन्होंने आगे कहा कि आरोप संदेह पैदा करने के लिए नहीं लगाए गए हैं और किसी भी संबंधित व्यक्ति ने अब तक उनके सवालों का कोई जवाब नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सालों पहले तैयार टंकी आज भी तरस रही है पानी, सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

कुझालनदान ने कहा, “इस लड़ाई में मुझे अपनी पार्टी की पूरी अनुमति और समर्थन है।”

केरल में हाल ही में कोच्चि स्थित एक निजी खनिज कंपनी और मुख्यमंत्री विजयन की बेटी वीणा और उनकी आईटी कंपनी के बीच कुछ वित्तीय लेनदेन को लेकर विवाद खड़ा हो गया था।










संबंधित समाचार