Kerala AirIndia Express flight crash: जानिये कैसे हुआ केरल विमान हादसा, अब तक 18 मौतें, 127 अस्पताल में भर्ती

डीएन ब्यूरो

दुबई के आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान लैंडिंग के वक्त केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हो गया। इसमें अब तक 18 लोगों की मौत हो गयी है। जानिये, इस हादसे से जुड़ा ताजा अपडेट..



नई दिल्ली: दुबई के आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान लैंडिंग के वक्त केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हो गया। इस दुर्भाग्यजनक विमान हादसे में आज सुबह तक तक दो पायलटों समेत 18 लोगों की मौत हो गई है जबकि 127 लोगों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस हादसे में सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि हादसे के बाद विमान मं आग नहीं लगी। यदि आग लगती तो इस हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ सकती थी। हादसे के बाद विमान दो हिस्सों में टूट गया था। मौके पर तुरंत राहत और बचाव का कार्य शुरू होने के कारण भी हताहतों की संख्या नियंत्रित की जा सकी।

डीजीसीए के डीजी के मुताबिक इस हादसे में कम से कम 170 लोगों को सुरक्षित बचाया गया हैं। विमान के पायलट और को-पायलट की इस हादसे में मौत हो गई। केबिन क्रू के चार सदस्य सुरक्षित बचा लिए गए। केरल के डीजीपी ने बताया कि 18 लोगों की मौत हुई है। 

जानिये कैसे हुआ हादसा

हादसे का शिकार हुआ विमान एयर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 था। जो 13 साल पुराना लेकिन फ्लाई फिट विमान बताया जाता है। यह विमान वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से केरल के कोझीकोड आ रहा था। कोझीकोड़ में जबरदस्त बारिश हो रही थी और वहां ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया था। 

बताया जाता है कि एयर इंडिया के इस विमान ने जैसे ही एयरपोर्ट पर लैंडिंग की वैसे ही विमान रनवे को तेजी से पार करता हुआ रनवे के छोर की ओर खाई की तरफ फिसल गया और वहां दीवार से टकराया। विमान इस टक्कर से दो टुकड़ों में बंट गया। बताया जाता है कि विमान हादसे में 35 फीट गहरी खाई में जा गिरा। प्राथमिक रिपोर्टों में भारी बारिश, रनवे पर वॉटर लॉगिंग समेत फिसलन को इस हादसे का कारण बताया जाता जा रहा है। हादसे की असली वजह जांच के बाद सामने आयेगी।

इस हादसे के बाद मौके पर भारी अफरा-तफरी मच गयी औऱ राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिये गये। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। अभी भी कुछ लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहा है। 
 










संबंधित समाचार