केजरीवाल ने “मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा” की पहली ट्रेन को रवाना किया, बुजुर्ग नागरिकों को मिलेंगे फायदे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को राजधानी के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से “मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा” की पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Updated : 13 July 2019, 11:03 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: इस मौके पर उनके साथ उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, परिवहन एवं राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत और तीर्थ यात्रा समिति के अध्यक्ष कमल बंसल भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री की इस महत्वाकांक्षी परियोजना में बुजुर्ग नागरिकों के लिए सरकारी खर्च पर मुफ्त तीर्थ यात्रा शुरू की गयी है। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना पांच महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों पर जायेगी। यह ट्रेन पंजाब के अमृतसर जाएगी। यहां बुजुर्ग श्रद्धालु स्वर्ण मंदिर, वाघा बॉर्डर और आनंद साहिब की यात्रा कर सकेंगे। (वार्ता)

Published : 
  • 13 July 2019, 11:03 AM IST

Related News

No related posts found.