केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड का कैग से ऑडिट कराने का निर्देश दिया

डीएन ब्यूरो

आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने धन के दुरुपयोग के आरोपों के बीच दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के रिकॉर्ड का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) से ऑडिट कराने का आदेश दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी


नयी दिल्ली:  आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने धन के दुरुपयोग के आरोपों के बीच दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के रिकॉर्ड का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) से ऑडिट कराने का आदेश दिया है।

सरकारी सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने बताया कि पिछले 15 साल के रिकॉर्ड का ऑडिट कराया जाएगा।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डीजेबी का ऑडिट कराने का निर्देश दिया है।’’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और ‘आप’ के बीच दिल्ली जल बोर्ड में कथित अनियमितताओं को लेकर पिछले महीने से खींचतान चल रही है।

 










संबंधित समाचार