केदार जाधव विश्व कप के लिए फिट घोषित
मध्य क्रम के बल्लेबाज केदार जाधव इंग्लैंड में 30 मई से होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए फिट घोषित कर दिए गए है और वह मेगा टूर्नामेंट में कि 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा रहेंगे।
नई दिल्ली: मध्य क्रम के बल्लेबाज केदार जाधव इंग्लैंड में 30 मई से होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए फिट घोषित कर दिए गए है और वह मेगा टूर्नामेंट में कि 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा रहेंगे।
उपयोगी बल्लेबाज और पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर केदार जाधव आईपीएल 12 के दौरान क्षेत्र रक्षण करते समय अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे। जिसके बाद वह शेष आईपीएल में नहीं खेले थे।
यह भी पढ़ें |
IPL 2023: सिराज को फोन कर व्यक्ति ने मांगी RCB की अंदर की जानकारी, क्रिकेटर ने की BCCI से शिकायत
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर् ड(बीसीसीआई) ने कहा था की वह टीम में परिवर्तन करने की अंतिम तारिक 23 मई तक जाधव के फिट होने का इंतज़ार करेगा। जाधव इस तारिक से एक सप्ताह पहले ही फिट घोषित कर दिए गए। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
विजय शंकर को नेट सत्र के दौरान चोट