Katy Perry In Space: कैटी पैरी समेत 6 महिलाओं ने रचा इतिहास, 14 मिनट में स्पेस की यात्रा कर वापस लौटीं

ब्लू ओरिजिन का न्यू शेपर्ड सबऑर्बिटल वाहन पॉप सिंगर केटी पेरी समेत छह महिलाओं ने 14 अप्रैल 2025 को अंतरिक्ष की यात्रा कीपढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 April 2025, 8:15 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: ओरिजिन का न्यू शेपर्ड सबऑर्बिटल वाहन पॉप सिंगर केटी पेरी समेत छह महिलाओं ने 14 अप्रैल 2025 को अंतरिक्ष की यात्रा की। न्यू शेपर्ड प्रोग्राम की 11वीं मानव उड़ान थी, जो 1963 के बाद पहली ऑल-फीमेल स्पेस ट्रिप थी।

ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड सबऑर्बिटल वाहन (एनएस-31) का 31वां मिशन सफलतापूर्वक पूरा किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पॉप सिंगर केटी पेरी समेत छह महिलाओं ने 14 अप्रैल 2025 को अंतरिक्ष यात्रा की। इससे पहले 1963 में वालेंटिना टेरेशकोवा पहली ऑल-फीमेल स्पेस क्रू थी।

इस मिशन के दौरान अंतरिक्ष यात्री कुछ मिनटों के लिए भारहीनता का अनुभव करेंगे। पृथ्वी के जीवन-परिवर्तनकारी दृश्यों को देखेंगे।