Weather Forecast: कश्मीर बर्फबारी के साथ नौ दिसंबर से आयेगा कड़ाके की सर्दी की चपेट में

जम्मू कश्मीर और इसके आसपास के इलाके में नौ दिसंबर तक पश्चिमी विक्षोभ की नयी लहर पहुंचने की संभावना के बीच मौसम विभाग ने कश्मीर में बर्फबारी के साथ कड़ाके की सर्दी शुरू होने की संभावना व्यक्त की है । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 4 December 2022, 3:50 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर और इसके आसपास के इलाके में नौ दिसंबर तक पश्चिमी विक्षोभ की नयी लहर पहुंचने की संभावना के बीच मौसम विभाग ने कश्मीर में बर्फबारी के साथ कड़ाके की सर्दी शुरू होने की संभावना व्यक्त की है, साथ ही रविवार को भी कोहरे और धुंध की चादर के बीच कश्मीरियों के लिए ठिठुरन भरी सर्दी की मार जारी रहने की सूचना दी है।

मौसम विज्ञानियों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की नयी लहर के नौ दिसंबर की शाम तक यहां पहुंचने की संभावना है और इसके प्रभाव में 10 दिसंबर शाम तक मैदानी और निचले पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी तथा मध्यम और ऊंची पहाडियों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना है।

पश्चिमी विक्षाेभ से उत्तरी, पश्चिमोत्तर,दक्षिणी और मध्य कश्मीर के कुछ हिस्सों पर मुख्य रूप से प्रभाव डालने और जम्मू संभाग में कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। जम्मू कश्मीर की गर्मियों की राजधानी श्रीनगर में रविवार रात एक बार फिर इस मौसम की सबसे सर्द रात रही जब पारा 29 नवंबर को दर्ज तापमान से भी शून्य से 2़ 2 डिग्री नीचे लुढ़क गया।

कश्मीर के प्रमुख हिस्सों जैसे बोलेर्ग्ड रोड, डल झील, निशात, शालीमार बाग आदि जगहें कोहरे की मोटी चादर से ढकी रहीं। वाहन सुबह के समय भी हेडलाइट जलाकर ही सड़कों पर चलने को मजबूर दिखे।

दक्षिणी कश्मीर में पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र पहलगाम में पारा शून्य से 4़ 6 डिग्री सेल्सियस नीचे जाने के कारण सबसे सर्द स्थान रहा।उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग स्थित स्की रिर्जाट में रविवार को तापमान शून्य से 2़ 5 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।

काजीगुंड में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर तापमान शून्य से 2़8 डिगी सेलसियस नीचे दर्ज किया गया जबकि कल रात यह शून्य से1़ 8 डिग्री नीचे थे। दक्षिणी कश्मीर में कुकेरनाग में तापमान माइनस 0़ 8 डिग्री दर्ज किया गया । सीमावर्ती कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रविवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 2़ 4 डिग्री नीचे रहा ।(वार्ता)

Published : 
  • 4 December 2022, 3:50 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement