यूपी में बड़ा हादसा, कासगंज में निर्माणाधीन लेंटर गिरने से 10 मजदूर दबे, 3 शव बरामद, रेसक्यू ऑपरेशन जारी

उत्तर प्रदेश के कासगंज में बड़ा रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां निर्माणाधीन दुकान का लेंटर गिरने से 10 मजदूर दब गये। मलबे में दबे तीन मजदूरों के शव बरामद किये जा चुके हैं। रेसक्यू ऑपरेशन जारी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 May 2021, 4:17 PM IST
google-preferred

कासगंज: सदर कोतवाली क्षेत्र के प्रभु पार्क इलाके में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निर्माणाधीन दुकान का लेंटर गिरने से 10 मजदूर मलबे के नीचे दब गये। मजदूरों को निकालने के लिये रेसक्यू आपरेशन के दौरान तीन मजदूरों के शव बरामद किये गये। एक मजदूर को अस्पताल में कराया गया भर्ती कराया गया है। मौके पर खुद जिलाधिकारी और पुलिस-प्रशासन की टीम मौजूद है। शेष मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिये रेसक्यू आपरेशन जारी है। 

जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली शहर के प्रभु पार्क इलाके में आज स्थानीय निवासी राजीव बिडला का लेंटर डालने का कार्य चल रहा था। नवनिर्माणाधीन दुकान पर लेंटर के गिरने से लगभग 10 मजदूर उसके मलबे में दब गये। बताया जाता कि लेंटर काफी बड़ा था। हादसे से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। 

हादसे की सूचना पाकर पुलिस प्रशासन तत्काल राहत और बचाव कार्य के लिये मौके पर पहुंचा। जेसीबी मशीन के जरिये लेंटर और मलबे को हटाने का कार्य शुरू किया गया। समाचार लिखे जाने तक तीन शव बरामद हो चुके हैं। एक मजदूर को जख्मी स्थिति में बाहर निकाला गया, जिसे इलाज के लिये अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। मौके पर बड़ी संख्या मे पुलिस बल और आला अधिकारी मौके पर मौजूद है। 

जिलाधिकारी कासगंज सीपी सिंह स्वयं मौके पर मौजूद हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है मृतकों के प्रति प्रशासन की पूरी संवेदना है। मृतक काफी गरीब हैं प्रशासन उन्हें आर्थिक सहायता के प्रयास में जुटा है। सभी घायलों को जो भी मदद की आवश्यकता होगी हर सम्भव प्रयास होगा कि उनके जीवन को बचाया जाए।
 

Published : 
  • 23 May 2021, 4:17 PM IST

Related News

No related posts found.