वाराणसी: कार्तिक पूर्णिमा पर काशी के घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, दिखा अद्भुत नजारा

कार्तिक पूर्णिमा आज पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है। इस अवसर पर वाराणसी के घाटों पर गंगा में स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी। इसी के साथ यहां आस्था और श्रद्धा का अभूतपूर्व नज़ारा देखने को मिला। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट…

Updated : 23 November 2018, 10:00 AM IST
google-preferred

वाराणसी: कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर वाराणसी के सभी गंगा घाटों पर सुबह से ही गंगा में स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। लाखों की संख्या में लोग आज के दिन दूर दराज से गंगा स्नान करने पहुँच रहे हैं।

बता दें कि कार्तिक मास की पूर्णिमा पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है। आज के दिन लोग स्नान के बाद दानपुण्य भी करते। वैसे तो पूरे कार्तिक माह लोग गंगा स्नान करते है लेकिन जो एक माह गंगा स्नान नहीं कर पाते अगर वह आज के दिन गंगा स्नान करते है, तो उन्हें एक माह के स्नान के बराबर पुण्य लाभ मिलता है। इसलिए आज बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा स्नान करने दूर दूर से यहां पहुंचे हैं। इस पावन अवसर पर गंगा स्नान से भोग और मोक्ष दोनों की प्राप्ति होती है।

आज वाराणसी के मंदिरों में भी आकर्षक सजावट किया जाता है। लोगों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त भी किये गये हैं। 

Published : 
  • 23 November 2018, 10:00 AM IST

Related News

No related posts found.