Heavy Rains: बारिश संबंधी हादसों से निपटने के लिए अफसरों को खास आदेश, लापरवाही पर चेतावनी, पढ़ें पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि राज्य में बारिश संबंधी दुर्घटनाओं से निपटने वाले अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में एहतियाती कदम उठाने में अपनी ओर से हुई किसी भी प्रकार की चूक के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कर्नाटक के कई क्षेत्रों में भारी बारिश
कर्नाटक के कई क्षेत्रों में भारी बारिश


मंगलुरु: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि राज्य में बारिश संबंधी दुर्घटनाओं से निपटने वाले अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में एहतियाती कदम उठाने में अपनी ओर से हुई किसी भी प्रकार की चूक के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे।

मंत्री ने शुक्रवार रात मंगलुरु सिटी कॉरपोरेशन (एमसीसी) के कमान नियंत्रण कक्ष में आयोजित एक बैठक में कहा कि कमियां पाए जाने पर अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिले में लगातार हो रही बारिश की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं से निपटने के लिए उठाये गये कदमों पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ चर्चा की गयी।

यह भी पढ़ें | हाई कोर्ट ने सरकारी कर्मियों के खिलाफ मुकदमे के लिए मंजूरी को लेकर दिया ये बड़ा आदेश

मंत्री ने कहा कि निचले इलाकों, नदी तटों और तालाबों के पास के क्षेत्रों में दुर्घटनाओं को रोकने के लिये पर्याप्त कदम उठाए जाने चाहिए। साथ ही मछुआरों को समुद्र में न जाने के लिये आवश्यक निर्देश दिये जाने चाहिये।

गुंडू राव ने निर्देश दिया कि अधिकारी नियंत्रण स्टेशन में रहें और बिना किसी चूक के आपदा प्रबंधन को लेकर काम करें। मानसून के दौरान आपदा की आशंका वाले इलाकों में नोडल अधिकारियों की तैनाती की जानी है।

मंत्री ने कहा कि दैनिक आधार पर स्थिति की समीक्षा करने के बाद स्कूल और कॉलेज में छुट्टियों की घोषणा की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें | कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश, भूस्खलन से महिला की मौत

बैठक में विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) हरीश कुमार, जिले के उपायुक्त मुल्लई मुगिलन, शहर के पुलिस आयुक्त कुलदीप कुमार आर जैन, एमसीसी आयुक्त सीएल आनंद, जिला पंचायत सीईओ डॉ के आनंद और पुलिस अधीक्षक सीबी रश्यांत मौजूद थे।










संबंधित समाचार