Karnataka sex Scandal: सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल के घर पहुंची जांच टीम, जानिये मामले से जुड़े ये बड़े अपडेट

कर्नाटक के पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना और उनके सांसद बेटे प्रज्वल रेवन्ना दोनों पर यौन उत्पीड़न के केस दर्ज हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 May 2024, 1:52 PM IST
google-preferred

कर्नाटक: कर्नाटक का सेक्स स्कैंडल इस वक्त पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है । पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना और उनके सांसद बेटे प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। दोनों पर सैकड़ों महिलाओं का शारीरिक शोषण करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है। परिवार में कुक का काम करने वाली एक महिला ने इन दोनों के खिलाफ यौन शोषण का केस भी दर्जा कराया है ।

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल मामले में कर्नाटक सरकार के पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ दूसरा लुकआउट नोटिस जारी किया है।

रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ दूसरा नोटिस 2 मई को जारी किया गया था। मामले की जांच कर रही टीम प्रज्वल के घर पहुंची है। उनको जवाब के लिये आज शाम तक का वक्त दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री और प्रज्वल के चाचा एचडी कुमारस्वामी ने 30 अप्रैल को प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया।

प्रज्वल हासन से पार्टी के मौजूदा सांसद और लोकसभा के कैंडिडेट भी हैं। 

Published : 
  • 4 May 2024, 1:52 PM IST

Related News

No related posts found.