कर्नाटक: अवैध रेत खनन का विरोध करने पर पुलिस कांस्टेबल को ट्रेक्टर से कुचला, मौत

डीएन ब्यूरो

कलबुर्गी जिले में जेवरगी तालुका के एक गांव में अवैध रूप से रेत ले जा रहे एक ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश करने पर पुलिस कांस्टेबल को कथित तौर पर कुचल दिया गया। इस घटना में पुलिसकर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मौत (फाइल)
मौत (फाइल)


कलबुर्गी: कलबुर्गी जिले में जेवरगी तालुका के एक गांव में अवैध रूप से रेत ले जा रहे एक ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश करने पर पुलिस कांस्टेबल को कथित तौर पर कुचल दिया गया। इस घटना में पुलिसकर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह घटना बृहस्पतिवार रात को हुई और पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया।

मृतक की पहचान नेलोगी थाने में तैनात मयूर भीमू चौहान (51) के रूप में हुई है।

अधिकारियों ने कहा कि अवैध रेत खनन गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधिकारियों ने हुल्लूर गांव के पास एक जांच चौकी बनाई थी।

उन्होंने बताया कि जब चौहान ने ट्रैक्टर रोकने की कोशिश की तो इसके चालक ने उन्हें वाहन से कुचल दिया और मौके से फरार हो गया।

जिला प्रभारी मंत्री प्रियंक खरगे ने बेंगलुरु में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने जिले के पुलिस अधीक्षक और उपायुक्त दोनों से बात की है और उन्हें मृतक पुलिस कांस्टेबल के परिवार को मुआवजा देने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच करने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

 










संबंधित समाचार